Online Image Size Compressor



How to Compress an Image Size Online, Online Image Size Compress
आज मैं आपको बताऊंगा कि आप एक Image की Size को कम कैसे कर सकते है ! यानी How to compress an Image Sizeयहाँ मैं आपको इमेज की Size कम करने के 2 तरीके बताऊंगा जो कि मुझे पता है | 


पहला तरीका बहुत ही आसन है वैसे तो दोनों तरीके ही बहुत ही आसान है परन्तु जो पहला तरीका है उसमे आपको Internet की आवश्यकता नहीं पड़ेगी , किन्तु दुसरे तरीके में आपको Internet की आवश्यकता पड़ेगी | तो आइये हम शुरू करते है किसी भी Image को Compress करना|


पहला तरीका -

यदि आप Windows 7 या उससे ऊपर वाला Operation System use कर रहे है तो आपको अपने Computer में आपको एक Tool ढूँढना है जिसका नाम है Snipping tool. जो कि कुछ इस तरह का दिखाई देता है -

what is snipping tool, how to use snipping tool



इस Tool को अपने Computer में  Find करने के लिए आप निचे दी गई  Process को Follow कर सकते है - सबसे पहले आप Start Button पर Click करके Search Box में लिखें - "Snipping Tool"

जैसे ही आप Snipping Tool लिखेंगे आपको अपने  Computer में यह Tool easily मिल जाएगा जिस पर  Click करके आप इसे use कर सकते है | इसमें आपको जिस Photo का Compressed Screenshot लेना है उस Photo को आप Open करिए और Snipping Tool के "New" Option पर Click करके आप उस फोटो का Screenshot ले सकते है | यह बहुत ही easy Software / Tool है |

दूसरा तरीका -



आप अपने  Browser में यह Website Visit करिए - www.compressnow.com
जैसे ही आप यह Link अपने Browser में डालने के बाद Enter Key hit करेंगे तब आपको कुछ इस तरह का पेज दिखाई देगा |
online image size compress compressnow


इसके बाद आपको Left hand Side में उस Image को Drag and Drop करना है जिसको आपको  Compress करना है | और इसके बाद Compress Now Button पर क्लिक करें | ऐसा करने पर आपकी Image Compress हो जाएगी और आप इसे Easily Download कर सकते है |
Video के द्वारा भी आप यह Process देख सकते है वो भी हिंदी में -


मेरी Post यदि आपको अच्छी लगी हो तो Please इसे Share जरुर करें |
धन्यवाद |