Disable Right Click Option on my Blog or Website



Disable Mouse Right Click on Blog or Website, Disbale Text Selection, Prevent copy text

Disable Right Click on Blog or Website

हेल्लो दोस्तों! यदि आप एक Blogger है तो कही न कहीं आपको अपने द्वारा लिखे हुए डाटा के चोरी होने का डर रहता ही होगा |आप हमेशा यही सोचते होंगे कि कही मेरा Data कोई और Copy तो नहीं कर रहा है !



तो दोस्तों यह समझ लीजिये कि आज से आपका यह डर ख़त्म हो जाएगा | बस शर्त यह है कि आपको यह पुरी Post ध्यान से पढना होगी | तो आइये शुरू करते है हम कि कैसे अपने Blog का Data Copy होने से बचाएं | सबसे पहले मैं आपको बता दूँ कि अपने Blog का Data चोरी होने से हमे क्या क्या नुकसान सो सकते है -



1. यदि को व्यक्ति अपने Blog का लिखा हुआ Content कंटेंट Copy करके कही और या उसके खुद के  blog में Paste करता है तो हमे सबसे बड़ा नुकसान यह होता है कि हमारा Traffic कम होने लगता है | यानी जिस चीज़ के लिए हम इतना मेहनत करते है और वही चीज़ हमसे कोई छीन ले जाए तो तो हम क्या करेंगे। 


2. Same Content यदि एक जैसा डाटा Multiple जगह पर मिलने लगे तो हमारे Blog की लोकप्रियता कम होने लगेगी | जो कि मुझे और आपको कतई पसंद नहीं आएगी |





3. Blog के Block होने के Chances होते है | वैसे यदि हमारे Blog का Data कोई चुराता है तो हमे डरने की कोई जरुरत नहीं | क्योंकि Block होने के Chances हमसे ज्यादा उसके होते है जो हमारा Data Copy करता है | 


अपने Blog का Data कोई Select ही न कर पाएं इसके लिए क्या करें -


सबसे पहले तो आप अपने Blog में Login कीजिये | इसके बाद Left Hand Side (दायीं ओर) Layout Button पर Click करें | जैसा की निचे Image में दिखाया गया है |


Layout पर Click करने के बाद आप Add Gadgets पर Click करें जैसा की चित्र में दिखाया गया है -





ऐसा करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह की Pop-Up Window Open होगी जहां आपको HTML/JavaScript Gadget के सामने वाले "+" के निशान पर Click करें -



जब आप "+"के निशान पर Click करेंगे तो आपके सामने एक Window Open होगी जिसमे आपको निचे दिया गया कोड Copy पेस्ट करना है |

यह कोड कॉपी करें -






पहला तरीका -

निचे दी गई Window में आपको यह Code पेस्ट करना है |


इसके बाद आप Save Button पर Click करें | अब आप अपने ब्लॉग पर लिखा हुआ  Content या Text कॉपी करने की कोशिश करें | कॉपी नहीं कर पाएंगे दोस्त | लो आपका काम  हो गया |

दूसरा तरीका - 

ऊपर दिया गया Code आप Copy कर लीजिये | इसके बाद Template पर Click करें -


इसके बाद आप Edit HTML पर Click करें | और <head>....</head> के बीच में आपके द्वारा कॉपी किया हुआ Code पेस्ट कर दें | 

और Save Template पर क्लिक कर दें | लो भाई हो गया आपका काम | एक बार ट्राय करके तो देख लीजिये | अच्छा लगे तो Comment करके जरुर बताएँ | कमेंट करने में बहुत कंजूसी करते है आप हाँ ? मेरे लिए इस पोस्ट को एक बार शेयर जरुर करें प्लीज | धन्यवाद |