Why didn't the RSS hoist the Indian flag until recently



RSS Karyalay par Tiranga Kyu nahi Feharaya Jata
credit - AmarUjala

Search Results

Web results

RSS Karyalay Par Tiranga Kyun Nahi Fehraya Jata Hai

नई दिल्ली !  RSS और मदरसों के बीच एक दुसरे पर छीटाकशी अब और जोर पकडती जा रही है | हालही में एक पश्चिम बंगाल में एक मदरसा टीचर द्वारा मदरसे में जन गन मन सिखाने और तिरंगा फेहराने के बाद कुछ मौलवियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर मदरसा टीचर की धुलाई कर दी थी और अब मदरसा के लोग आरएसएस पर जमकर बरस रहे है |
आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ) के अनुषांगिक संगठन मुस्लिम राष्ट्रीय मंच (एमआरएम) ने अपील की है की इस बार 26 जनवरी 2016 को सभी मदरसों पर तिरंगा फहराया जाए | इस बात को लेकर मदरसों ने पलटवार किया है कि आरएसएस मुख्यालयों पर  15 अगस्त और  26 जनवरी को तिरंगा क्यों नहीं फहराया जाता ?




मदरसों ने मुस्लिम राष्ट्रीय मंच से कहा है कि भारत में कई मदरसों में राष्ट्रीय पर्व यानि की 15 अगस्त और 26 जनवरी हमेशा से ही मनाया जा रहा है | और हमे आरएसएस से देश भक्ति सिखने की कोई आवश्यकता नहीं है |

उल्लेखनीय है की अभी हालही में जारी एक एडवाइजरी में मुस्लिम राष्ट्रीय संघ ने मदरसों के संचालको और प्रबंधको से अपील की थी कि, सभी मदरसे यह तय करे की प्रत्येक वर्ष 15 अगस्त और  26 जनवरी कोक मदरसों पर भी तिरंगा लहराया जाए | जिससे देश में राष्ट्रीय भावना जागृत होगी और भारतीय संस्कृति का प्रसार होगा , जिसमे मदरसे भी अन्य शिक्षण संस्थानों की राष्ट्रीय गतिविधियों का हिस्सा बन सकेंगे |



दोस्तों यदि आपके पास कोई ऐसी बात या खबर है जो आप हमारे इस सदुपयोग ब्लॉग के द्वारा लोगो को बताना चाहते है तो आप हमे ईमेल कर सकते है | आपकी पोस्ट पढने के बाद यदि हमे उचित लगा तो हम आपके फोटो और नाम के साथ आपकी पोस्ट को पब्लिश करेंगे | पोस्ट कही से कॉपी की हुई नहीं होना चाहिए | धन्यवाद |