How to Submit Sitemap on Google Search Console in Hindi

Submit SiteMap to Google Search Console

दोस्तों यदि आप एक नए Blogger है और आपने अभी अभी अपना Blog लिखना शुरू किया है और Google Adsense पर अभी तक Account Sign Up करने के लिए  Eligible नहीं हुए है तो घबराइये नहीं | सबसे पहले आपको अपने  Blog या  Website की जानकारी  Google को देना होती है |

आपको ये भी पढ़ना चाहिए 

इस पोस्ट में मैं आपको इसी के बारे में जानकारी दूंगा | जी हाँ वो कैसे ? मैंने आपके लिए एक Video  अपलोड किया है है , जिसे देखकर आप समझ जाएँगे कि कैसे आप अपने Blog या  Website  की जानकारी  Google को दे सकते है ?


इसके लिए आपको  Google Search Console पर   अपने  Blog  या  Website  का  Sitemap Submit करना होगा | इससे आपको काफी फायदा होगा और आपके  Blog/Website की हर Update  google के पास आसानी से पहुच जाएगी | आपके Blog/Website में कितनी Posts है , आपने आखरी बार कब  अपना  blog update किया था , आपके Blog/Website में किस तरह की जानकारी है आदि ऐसी कई सारी जानकारियाँ google को मिलती रहेगी |


इसके अलावा Google Search Console यानी कि यदि कोई user Google पर कोई  Keywords search करता है और वो keywords आपने अपने Blog में रखे हुए है तो आपका Blog/Website Google Search List में जल्दी ही जुड़ने के  Chances बन जाते है | यानी की आप भी अपने Blog /Website की लिंक को  Google Search देख सकते है | 

अपने Blog/Website की जानकारी को google पर Submit करने के लिए निचे दिया गया विडियो जरुर देखें यदि मन में कोई Doubt आटा है तो बेहिचक आप इसी पोस्ट के निचे  अपनी  Comment छोड़ सकते है मैं जल्दी ही आपकी  Problem का  Solution आपको देने की पूरी कोशिश करूँगा |


आपको मेरी यह पोस्ट यदि अछि लगी हो तो प्लीज शेयर जरुर करें धन्यवाद |